सेक्टर-18 मार्किट एसोसिएशन ने पत्र लिखकर प्राधिकरण से समस्याओं के निस्तारण की मांग

सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को पत्र लिखकर मार्किट के अंदर की समस्याओं के निस्तारण की मांग की। वहीं, एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के जैन ने कुछ सुझाव भी दिए। जिसमें प्रमुख रूप से मार्केट के अंदर सीसीटीवी लागए जाने का सुझाव दिया।
सेक्टर-18 मार्केट असोसिएशन के अध्यक्ष एस के जैन ने सीईओ को बताया कि सेक्टर-18 में बहुत सारे बैंक, जौहरी, रेस्टारेंट, इलेक्ट्रोनिक्स, गारमेंटस के प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं। जहां पर काफी संख्या मे राहगीरों का आना जाना है।
पहले भी काफी हादसे हुये हैं इसलिये मार्केट में सीसीटीवी का प्रबंध जरूरी है। इसके साथ ही मल्टीलेवल पार्किंग की दर कम करने, पार्किंग से मेट्रो स्टेशन तक फुट ओवर वाक वे का निर्माण, मार्केट में कुछ जगह पर कूड़ेदान, स्ट्रीट लाईट का प्रबंध किया जाए।
वहीं, उन्होंने मांग की मार्केट के सारे रास्ते खोले जाएं। मेट्रो स्टेशन के पास ई रिक्शा की पार्किंग को बंद कराया जाए। मार्केट की सारी एंट्री पर दिशा सूचक लगाया जाए। इसके साथ कई अन्य समस्यओं के समाधान की मांग की।