PROFILE OF KAVIYATRI MADHU MOHINI UPADHAYA

मधु मोहिनी उपाध्याय
स्नातकोत्तर- हिन्दी एवं संस्कृत बी. एड
अवकाश प्राप्त -संस्कृत-शिक्षिका केन्द्रीय विद्यालय दिल्ली ।
अनुभव -37वर्ष 5 माह
पुरस्कार 1998 में के० वि० संगठन द्वारा शिक्षक प्रोत्साहन पुरस्कार नई दिल्ली ।
कवि सम्मेलन उपलब्धियाँ –
(१ )8अप्रेल 1996 तत्कालीन राष्ट्रपति डा० शंकर दयाल शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रपति भवन में काव्य पाठ व अभिनंदन ।
(२) तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित कवि सम्मेलन में काव्य पाठ व अभिनंदन ।
(३) शाम-ए-बच्चन में आयोजित कवि सम्मेलन में अमिताभ बच्चन जी की उपस्थिति में आयोजित भव्य कवि सम्मेलन में काव्य पाठ ।
(४) पिछले तीन दशक से रेडियो, टी वी , सब , सोनी इत्यादि चैनल पर सफलता पूर्वक काव्य पाठ ।
(५) भारत नेपाल मैत्री संघ द्वारा काठमांडू में आयोजित कवि सम्मेलन में 1997में काव्य पाठ ।
(६) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा ब्रिटेन के कई शहरों में अगस्त – सितम्बर 2011में कवि सम्मेलन में काव्य पाठ
(७) दुबई, बैंकाक सफल कवि सम्मेलन की यात्राएँ
(८) हिन्दी के व संस्कृत के प्रचार प्रसार हेतु कार्यरत
पुस्तकें – १-मधुमास हो तुम
२- मेरे ढाई आखर
३ -मेरे सात पति
विशेष—- मारीशस में विश्व हिन्दी सम्मेलन में सहभागिता कवि सम्मेलन में काव्य पाठ
सम्प्रति —- Guest Teacher
email— madhumohini@icloud.com
आवास — जे पी टाउनशिप , जे पी कासमास KM36/207 sec 134 नोयडा
201304