एनसीआर क्षेत्र में सोने की चैन व मोबाईल लूटपाट करने वाले 02 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16/04/2023): थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने 14 अप्रैल को सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन के पास पुस्ता से 02 शातिर लुटेरों शान मौहम्मद निवासी ग्राम मुतेना जिला बुलंदशहर हाल पता लोकप्रिय विहार मकान नम्बर 1023 नियर पीडी स्कूल खोडा थाना खोडा जिला गाजियावाद उम्र 25 वर्ष और श्रीकान्त दूवे निवासी मोहल्ला गोला गज चन्दौसी जिला सम्भल हाल पता लोक प्रिय बिहार नियर नेशनल पब्लिक स्कूल खोडा थाना खोडा जिला गाजियाबाद उम्र 31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

जिनके कब्जे से थाना सेक्टर-113 नोएडा के मु0अ0सं0- 122/2023 धारा 392 भादवि से संबंधित लूटी गयी 01 सोने की चैन बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर थाना हाजा के मुकदमा उपरोक्त में धारा 411,414 भादवि की बढोतरी की गयी । इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से लूटी गयी 02 सोने की चैन, थाना सेक्टर 49 नोएडा की सोने की चैन लूट की घटना से संबंधित 3000 रुपये नगदी एवं थाना सेक्टर 113 नोएडा के मु0अ0सं0 115/2023 धारा 379 भादवि का अनावरण, लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूपी 14 डीडी 7104 पैशन प्रो, मो0सा0 डीएल 14 एसपी 0896 टीवीएस राईडर तथा अभियुक्त शान मौहम्मद उपरोक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 कारतूस 315 बोर व अभियुक्त श्रीकान्त दुबे के कब्जे से 01 अवैध चाकू बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर थाना सेक्टर 113 पर मु0अ0सं0-135/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम शान मौहम्मद उपरोक्त व मु0अ0सं0-136/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम श्रीकान्त दुबे पंजीकृत हुआ है।

घटना का विवरण-

दिनांक 06.04.2023 को वादिया मुकदमा ने सूचना दी कि अंतरिक्ष गोल्फ व्यू के गेट नं0- 03 के सामने से जब वह पैदल जा रही थी तो मोटरसाइकिल सवार एक बदमाश द्वारा उनकी सोने की चैन जिसमे ओम का लॉकेट था लूट कर भाग गया इस सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 113 नोएडा पर मु0अ0सं0- 122/2023 धारा 392 भादवि बनाम मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत हुआ था।

अभियुक्तों का अपराध करने का तरीका –

आरोपी एमेजन में डिलेवरी ब्वाय का काम करने के बहाने एनसीआर/नोएडा क्षेत्र में घूम घूम कर रेकी कर आने जाने वाली महिला/पुरुषों को शिकार बनाकर उनके गले मे पहनी सोने की चैने व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो जाते है । लूटी गयी किमती सोने की चैनो को अपने संबंधियों को बेचकर प्राप्त रुपयो से विलासिता का जीवन जीते है।