निजी स्कूल नहीं मान रहे “राइट टू एजुकेशन”, बच्चों के एडमिशन नहीं होने से अभिभावक परेशान

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (03 मई 2024): ‘राइट टू एजुकेशन’ अधिनियम के तहत अभी भी गौतमबुद्ध नगर के कई स्कूल आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को एडमिशन नहीं दे रहे हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से लगातार सख्ती बरती जा रही है परंतु इन स्कूलों के कानों पर जूं रेंगती नजर नहीं आ रही है।

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 25% छात्रों को आरटीई के तहत एडमिशन देना अनिवार्य है, और इसी शर्त के साथ स्कूलों को मान्यता दी जाती है। मामले को लेकर स्कूलों को बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया है।

बच्चों के एडमिशन नहीं होने को लेकर अभिभावकों का परेशान होना लाजमी है, जब वह अपने बच्चों के एडमिशन की ताक लगाए बैठे हैं। हालांकि अभी देखना होगा कि क्या प्रशासन अभिभावकों की चिंता को दूर कर पाएगा या फिर स्कूलों की मनमानी जारी रहेगी।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।