Botanical Garden Metro Station के समीप मिला महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (28 मई 2024): नोएडा (Noida) में बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन (Botanical Garden Metro Station) के पास कुछ दिनों से भीख मांग कर अपना जीवन व्यतीत कर रही एक 55 वर्षीय महिला का शव मिला है। थाना सेक्टर-39 पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि महिला की शिनाख्त की जा रही है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, 26 मई को थाना सेक्टर-39 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात महिला उम्र करीब 55 वर्ष बोटेनिकल गार्डन मेट्रो (Botanical Garden Metro Station) के पास अचेत अवस्था में मिली है। जिसको तुरंत अस्पताल भी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। आस-पास जानकारी प्राप्त करने पर स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यह महिला पिछले काफी दिनों से बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के आस-पास रहकर आने-जाने वाले लोगों से पैसे मांगकर जीवनयापन करती थी। अज्ञात महिला के शव का पंचायतानामा भरकर आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मृतका के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नही है। प्रथम जांच-पड़ताल में देखने से मृतका पहाड़ी/नेपाली मूल की प्रतीत हो रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।