Noida News: जेठ की गर्मी में औरत ही नहीं मर्दों ने भी डाला घूंघट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13 जून 2024): गर्मी की मार दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में इतनी है कि लोग मुंह ढक कर बाहर निकल रहे हैं। हिंदी कैलेंडर के जेठ माह के महीने में पड़ रही गर्मी की ताप से न सिर्फ औरत बल्कि मर्दों ने भी घुंघट कर लिया है। गर्मी के दौरान चल रही हवाओं के थपेड़ो को खाने से बचने के लिए लोग स्टॉल व गमछे का प्रयोग कर रहे हैं।

गर्मी और लू की मार पूरा दिल्ली NCR क्षेत्र झेल रहा है, अभी भी गौतमबुद्ध नगर में लगभग 45 डिग्री सेल्सियस तापमान है। गौतमबुद्ध नगर में तापमान दिल्ली की अपेक्षा 0.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है और आने वाले एक सप्ताह तक राहत नजर नहीं आ रही है।

हालांकि अभी गर्मी काफी ज्यादा होने की वजह से घर से निकलने से भी लोग परहेज कर रहे हैं। सभी को मानसून आने का इंतजार है जिसकी गति काफी धीमी नजर आ रही है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।