पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को प्रदेश स्तर पर प्रशंसा, प्राप्त किया प्रथम स्थान

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (11 जुलाई, 2024): गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के प्रबंधन में कमिशनरेट गौतमबुद्धनगर ने राज्य के सभी कमिशनरेट व जनपदों में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के पीछे कई महत्वपूर्ण कारण हैं।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपने निर्देशों के तहत पुराने केस के निस्तारण की प्रक्रिया को गतिशील बनाया और गैंगस्टर एक्ट के तहत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई को बढ़ावा दिया। साथ ही, विभिन्न प्रकार के सत्यापन अभियानों के माध्यम से अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की। इसके परिणामस्वरूप, गौतमबुद्धनगर कमिशनरेट ने ‘A+’ रैंकिंग प्राप्त की है।

मुख्यमंत्री दर्पण डेश बोर्ड के अनुसार, पुलिस विभाग के विभिन्न शाखाओं और इकाइयों के 47 विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया है। इससे साफ है कि गौतमबुद्धनगर के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपनी कठोर मेहनत और समर्पण से आम जनमानस की सुरक्षा और सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत रहे हैं।

इस सम्मान के मौके पर, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करने की बात भी कही है। “यह उनके लिए एक गर्व का पल है, जो अपने कर्तव्यों को निभाते हुए समाज की सुरक्षा और न्याय के माध्यम से विकास में योगदान दे रहा हैं।”

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।