नोएडा: सरकारी कार्य में डाली बाधा, उद्यान कर्मी श्री राधे हुए सस्पेंड!

टेन न्यूज नेटवर्क

नौएडा (12 जुलाई, 2024): नौएडा प्राधिकरण ने सोमवार को स्थानीय उद्यान कर्मी श्री राधे को आचरण नियमों के उल्लंघन के चलते निलंबित कर दिया। यह सस्पेंशन नोएडा अथॉरिटी के द्वारा मंगलवार को किया गया।

श्री राधे के खिलाफ उठे मामले में कहा गया कि उन्होंने सैक्टर-49 में स्थित निरस्त भूखंड संख्या एस के-01 और एस के-02 पर अनधिकृत निर्माण और कब्जा को हटाने के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डाली। इसके अलावा, उन्होंने वर्क सर्किल-03 के अवर अभियंताओं और कर्मियों को बाधित किया और मिसबिहेव भी किया।

नौएडा प्राधिकरण ने इस मामले में स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि श्री राधे ने उत्तर प्रदेश राजकीय सेवा आचरण नियमावली 1956 और नौएडा सेवा नियमावली 1981 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। इसी कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

संबंधित अधिकारी ने दोषपूर्ण आचरण के बारे में विवरण भी प्रस्तुत किया और कहा कि श्री राधे की गलती से सरकारी कार्यों में असंवैधानिकता उत्पन्न हुई, जो अनुशासनहीनता का संकेत है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।