Noida: भारत विकास परिषद स्वर्णिम शाखा द्वारा अनीमिया मुक्त भारत अभियान कैम्प का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (27 जुलाई 2024): भारत विकास परिषद स्वर्णिम शाखा द्वारा आज शनिवार, 27 जुलाई को अनीमिया मुक्त भारत अभियान कैम्प का आयोजन, भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-12, नोएडा में किया।

प्रोग्राम में डॉक्टरों की उपस्थिति में लगभग 110 छात्राओं का हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप टेस्ट किया गया। आवश्यकतानुसार दवाओं का वितरण किया गया। शाखा की तरफ से सभी छात्राओं के लिए रिफ़्रेशमेंट की व्यवस्था रही। शाखा की तरफ़ से यह आयोजन सुचारू रूप से नोएडा के स्कूलों में निरंतर चलता रहेगा।

कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सुनील कुमार शर्मा (सीएमओ, गौतमबुद्ध नगर) एवं महेश बाबू गुप्ता (राष्ट्रीय वित्त मंत्री), कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में अनुज फरसैया और प्रांतीय टीम से राजीव अजमानी एवं पंकज जैन उपस्थिति रहे।

शाखा सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि प्रोग्राम के संयोजक डॉ एम के अग्रवाल एवं सहसंयोजक डॉ सुभाष गुप्ता, डॉ ए के त्यागी, डॉ सुरेश गुप्ता एवं डॉ दीपिका ने सेवा भाव से लगकर इस प्रोग्राम को सफल बनाया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश बंसल, उपाध्यक्ष महेन्द्र शाह, मीडिया प्रभारी मुकुल बाजपेयी, दिनेश मित्तल, राम चन्द्र बजाज, प्रमोद गुप्ता, अनिल गोयल, डॉ आलोक गोयल, सोमगिरी गोस्वामी, डॉ ललित कुमार एवं डॉ सुरभि इत्यादि शहर के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहें।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।