नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जाम की बढ़ती समस्या का होगा निदान, पढ़े पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (18 सितंबर 2024): नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (Noida-Greater Noida Expressway) पर यातायात (Traffic) का घनत्व बढ़ने से भारी जाम (Traffic Jam) की समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे न केवल यात्रियों को कठिनाई हो रही है, बल्कि कार्बन उत्सर्जन (Carbon Emissions) के कारण वायु प्रदूषण (Air Pollution) भी बढ़ रहा है। यह स्थिति भविष्य में और खराब हो सकती है।

इस समस्या के समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने एक नई योजना (New Plan) बनाई है। ओखला बैराज (Okhla Barrage) से हिन्डन यमुना दोआब (Hindon-Yamuna Doab) होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) तक एक नया एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना है। यह एक्सप्रेस-वे 6 लेन एलिवेटेड (6-Lane Elevated) या 8 लेन ऑन ग्राउंड (8-Lane On Ground) होगा, जिससे यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी।

इस योजना को कार्यान्वित करने से पहले, 18 सितंबर 2024 को प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग (Public Works Department), उत्तर प्रदेश शासन (Government of Uttar Pradesh) को एक पत्र भेजा गया है। इसमें अनुरोध किया गया है कि इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) घोषित किया जाए। इसके बाद परियोजना की अन्य औपचारिकताएं (Formalities) पूरी की जाएंगी, ताकि इसे जल्द से जल्द धरातल पर लाया जा सके।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।