थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा गांजा तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ किलो गांजा बरामद

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (03 अक्टूबर, 2024): 02 अक्टूबर 2024 को थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर एक गांजा तस्कर नरेन्द्र पुत्र बुद्धपाल को मेट्रो लाइन के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से 1 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

नरेन्द्र, जो ग्राम अंधियार, थाना जहांगीराबाद, जिला बुलन्दशहर का निवासी है, वर्तमान में विजय नगर वाईपास, मेडिकल चौक, चरन सिंह कॉलोनी में रहता है। उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले और आबकारी एक्ट के तहत भी मामले शामिल हैं।

गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिससे यह पता चला कि वह लंबे समय से गांजे की तस्करी में लिप्त था। पुलिस ने उसके खिलाफ मु0अ0सं0 443/2024 दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।