“नोएडा आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत नोएडा प्राधिकरण की बैठक में सैक्टर-26 की समस्याओं पर चर्चा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (04 अक्टूबर 2024): नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) के निर्देश पर “नोएडा आपके द्वार” (Noida At Your Door) कार्यक्रम के तहत सैक्टर-26 के आरडब्ल्यूए (RWA) प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक 3 अक्टूबर 2024 को हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे। बैठक का उद्देश्य सैक्टर-26 की समस्याओं का समाधान करना था।

बैठक में आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने सैक्टर-26 में विकास कार्यों (Development Works) के संदर्भ में कई मांगें रखीं। सबसे पहले उद्यान संबंधी मुद्दों (Garden Issues) पर चर्चा हुई। आरडब्ल्यूए ने सी-ब्लॉक पार्क में ओपन जिम की मरम्मत, कालीबाड़ी मंदिर के पास खाली जगह के विकास और पार्कों में खेल स्टेशनों (Play Stations) की स्थिति सुधारने की मांग की। इसके अलावा, पार्कों की बाउंड्री वॉल (Boundary Wall) की मरम्मत और पेड़ों की कटाई (Tree Cutting) की आवश्यकता भी बताई गई, ताकि सड़कों पर बिजली की रोशनी (Street Lighting) सही से आ सके।

सिविल संबंधी मांगों (Civil Issues) में सैक्टर-26 की आंतरिक सड़कों पर रिसरफेसिंग (Resurfacing), क्षतिग्रस्त नालियों (Damaged Drains) की मरम्मत और अवैध निर्माण (Illegal Construction) पर कार्रवाई की आवश्यकता बताई गई। आरडब्ल्यूए ने जयपुरिया प्लाजा के गेट को बंद करने और गेस्ट हाउस (Guest House) के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की।

जल और सीवर (Water And Sewer) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए, सैक्टर-26 में नई सीवर लाइन (New Sewer Line) डालने, पानी के प्रेशर (Water Pressure) में सुधार और पुराने सीवर कनेक्शनों (Old Sewer Connections) की समस्या को हल करने की आवश्यकता बताई गई।

नोएडा ट्रैफिक सेल (Noida Traffic Cell) के प्रतिनिधियों ने भी अपनी चिंताओं को साझा किया। सैक्टर-26 में अस्पतालों के आसपास जाम (Traffic Jam) की स्थिति से निवासियों को होने वाली परेशानियों पर ध्यान दिलाया गया। आरडब्ल्यूए ने पार्किंग (Parking) की समस्या का समाधान करने की मांग की और गेट नंबर 11 के सामने कट की व्यवस्था (Cut Arrangement) करने का अनुरोध किया।

बैठक में प्राधिकरण के अधिकारियों ने सभी मांगों पर ध्यान देने का आश्वासन दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि अनुरक्षण कार्यों (Maintenance Works) को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए और नई मांगों के लिए तीन सप्ताह में सुविचारित प्रस्ताव (Well-Thought-Out Proposal) प्रस्तुत किए जाएं।

आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों को उनकी मांगों के त्वरित निस्तारण (Quick Resolution) का आश्वासन दिया गया, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। बैठक का उद्देश्य सैक्टर-26 की समस्याओं का प्रभावी समाधान करना और निवासियों की सुविधाओं (Facilities) में सुधार लाना था।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।