गौतमबुद्धनगर में प्रॉपर्टी खरीदना होगा महंगा!, ऐसा क्यों?

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (24 अक्टूबर 2024): गौतमबुद्धनगर में प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। ज़िला प्रशासन ने सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। 15 नवंबर से नए सर्किल रेट लागू किए जाएंगे, जिससे फ़्री होल्ड, फ़्लैट और सेक्टरों के प्लॉट की रजिस्ट्री कराने में लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

गौतमबुद्धनगर में सर्किल रेट वर्ष 2019 के बाद से नहीं बढ़ाए गए थे, इसलिए यह बदलाव काफी समय बाद हो रहा है। इस फैसले से स्थानीय निवासियों और निवेशकों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। नए रेट लागू होने के बाद, प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ने की संभावना है, जिससे बाजार में लेन-देन भी प्रभावित होगा।

आपको बता दें कि सर्किल रेट बढ़ाने से राजस्व में इजाफा होगा और विकास कार्यों को भी बढ़ावा मिलेगा। लेकिन, लोगों की जेब पर इसका बोझ बढ़ेगा। ऐसे में, जो लोग प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें अब सोच समझकर निर्णय लेना होगा।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।