UPITS 2024 में उत्तर प्रदेश पुलिस को मिला “बेस्ट डिस्प्ले स्टैंड” का पुरस्कार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13 नवंबर, 2024): उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में 23 से 28 सितंबर 2024 तक आयोजित UP International Trade Show 2024 (UP International Trade Show 2024) में उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) को “बेस्ट डिस्प्ले स्टैंड” के पुरस्कार (Best Display Stand Award) से सम्मानित किया गया। यह शो (Trade Show) उत्तर प्रदेश के व्यापार (Business) और तकनीकी प्रगति (Technological Progress) को प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन था, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से कई प्रतिष्ठित कंपनियों (Companies) और संस्थाओं (Organizations) ने भाग लिया।

उत्तर प्रदेश पुलिस का यह सम्मान (Honor) उसके कार्यकुशलता (Efficiency), कर्तव्यनिष्ठा (Duty-bound), और राज्य में भयमुक्त माहौल (Fear-free Environment) बनाने के लिए किए गए निरंतर प्रयासों (Continuous Efforts) को दर्शाता है। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर (Police Commissioner Gautam Buddha Nagar), लक्ष्मी सिह (Lakshmi Singh) के नेतृत्व में पुलिस बल (Police Force) ने कम समय में स्टॉल (Stall) को उत्कृष्ट रूप से तैयार किया। इस कार्य में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसकी सराहना पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने की।

इस अवसर पर पुलिस बल के अधिकारियों की टीम (Team of Police Officers) को उनके समर्पण (Dedication) और मेहनत (Hard Work) के लिए प्रशस्ति पत्र (Certificate of Appreciation) से सम्मानित किया गया। इसमें निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार शुक्ल (Inspector Dharmendra Kumar Shukla), उपनिरीक्षक सचिन धामा (Sub-Inspector Sachin Dhama), मुख्य आरक्षी आदित्य प्रताप सिह (Head Constable Aditya Pratap Singh), अभिषेक (Abhishek), मनोज (Manoj), श्रीकान्त शर्मा (Shreekant Sharma), आदेश कुमार (Aadesh Kumar), योगेन्द्र कुमार सिंह (Yogendra Kumar Singh), और सिद्धार्थ कुमार (Siddharth Kumar) शामिल थे।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।