हमारा सभी का अपना अपना जीवन बहुत अनमोल है |रोड पर चलते समय हमेशा ट्रैफिक के नियमो का पालन जरूर करे |यातायात के नियमो का पालन अबश्य करे।आप सभी हमेशा बाइक पर चलते समय डबल हेलमेट पहन कर ही यात्रा करे |गाड़ी चलाते समय हमेशा मोबाइल का प्रयोग ना करे |गाड़ी को किरपा करके धीरे से चलाये |अपनी गाड़ी की स्पीड को रोड पर चलते समय कम से कम रखे | किरपा करके आपस मे एक दूसरे को रोड पर चलते समय प्यार बाटे |रोड पर चलते समय आपस मे ना झगड़े |रोड पर चलते समय बार बार हॉर्न का उपयोग ना करे | सुरक्षित घर पहुंचे आपका घर पर कोई इंतजार कर रहा है। उसे आपकी बहुत जरुरत है।"आपका जीवन बहुत अमूल्य है जिसके नुकसान की भरपाई कभी भी नही हो सकती "आपका जीवन बहुत अमूल्य है, इस जीवन को यू ही न व्यर्थ न करे।रोड पर चलते समय रेड लाइट पार ना करे |हमेशा जेब्रा क्रासिंग से रोड पार करे | एम्बुलेंस को रास्ता हमेशा अबश्य दे |रोड पर चलते समय अपनी अपनी लेन में ही चले | रोड पर चलते समय हमेशा सीट बेल्ट लगा कर ही चले |रोड पर चलते समय हमेशा अपनी साइड में ही अपनी गाड़ी को पार्क करे | रोड पर चलते समय हमेशा उलटी साइड न चले | रोड पर चलते समय हमेशा ड्रिंक एंड ड्राइव न करे | रोड पर चलते समय अपने अपने टायर एवं हवा को अबश्य चेक करके चले |अपनी अपनी गाड़ी,ट्रक ,बस की ब्रेक भी चेक करके चले | अपने गाड़ी के डॉक्युमनेट हमेशा अपने साथ रखे जी |आयो हम सभी मिलकर कुश बदलाव अपने इस देश में एवं प्रदेश में अबश्य लाये |
नई मंज़िलें, मज़बूत इरादे , बढ़ते कदम………
हम होंगे कामयाब एक दिन पूरा है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन
जय हिन्द जय भारत