दिल्ली एनसीआर में बीते पांच दिनों से बढ़ती के बाद प्रदूषण की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है । साथ ही नोएडा में भी प्रदूषण का स्तर गम्भीर रहा । जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आपको बता दे कि सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में लगे यूपी प्रदूषक नियंत्रण यंत्र के मुताबिक नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 420 दर्ज किया गया। जो कि गंभीर श्रेणी में है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि शहर में लगातार चौथे दिन से प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में रहने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। शहर में इस तरह की ठंड अगले दो दिनों तक लगातार पड़ने वाली है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मौसम संबंधी परिस्थितियों के प्रतिकूल होने के कारण आगामी दो दिन प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रह सकता है।
पिछले पांच दिनों में तापमान का फेरबदल देखा जा रहा है। इसके अलावा बादलों की कमी से भी रात के समय में तापमान कम होता जा रहा है। जबकि कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है।