नोएडा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फोनरवा का एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी से मुलाकात की । साथ ही इस बैठक में नोएडा के सभी सेक्टरों में बढ़ रही चोरी और गम्भीर अपराध को लेकर चर्चा की गई ।
एसपी सिटी सुधा सिंह ने सभी पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता से ध्यान दिया जा रहा है , साथ ही पुलिस द्वारा आगे भी अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।
वही इस बैठक के मामले में फोनरवा के अध्य्क्ष एनपी सिंह का कहना है कि नोएडा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था , गश्त और बीट कॉन्स्टेबल के सेक्टरों में भ्रमण समेत कई विषय पर एसपी सिटी सुधा सिंह से चर्चा की गई ।
साथ ही उनका कहना है कि दिल्ली बॉर्डर होने से अपराधी आसानी से वारदात कर फरार हो जाते है । वही मेट्रो स्टेशन पर पुलिस पेट्रोलिंग , आखिरी ट्रैन तक रहने की बात कही है । जिससे महिलाएं देर रात को भी सुरक्षित महसूस कर सके । जिसको लेकर एसपी सिटी ने आश्वासन दिया कि वह शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का प्रयास कर रही है ।