नोएडा: डीएम के ट्वीट से छेड़छाड़ करने वाले दोनों छात्रों को मिली जमानत

नोएडा के जिलाधिकारी बीएन सिंह के अवकाश पत्र के ट्वीट के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों छात्रों को जमानत मिल गई है. दरअसल दो नाबालिग छात्रों को जिलाधिकारी के नाम पर गलत पोस्ट शेयर करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. दोनों नाबालिग छात्रों ने जिलाधिकारी बीएन सिंह द्वारा किए गए अवकाश पत्र के ट्वीट को एडिट किया था और उसे दोबारा री-ट्वीट कर दिया था. इसके बाद यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके वायरल होते ही स्कूलों में छुट्टी को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी. आखिरकार जिलाधिकारी को एक बयान जारी करना पड़ा, जिसमें उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा जारी किया गया पत्र नहीं है, इसमें छेड़छाड़ की गई है. इस मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर नोएडा सेक्टर 20 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. तभी पता चला कि ये शरारत सरकारी इंटर कालेज के दो छात्रों की है. पुलिस ने दोनों छात्रों में हिरासत में ले लिया था.