नेफोमा का एक ही लक्ष्य कोई भूखा ना रहे आज कोरोना कोविड-19 के 21 वे दिन नेफोमा ने एक हजार फूड के पैकेट बाटे.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ्लैट बायर्स एसोसिएशन नेफोमा ने कोरोना कोविड-19 लॉक डाउन की वजह से अलग-अलग क्षेत्रों में बनी झुग्गियों में फसे सैकड़ों मजदूरों, बच्चों को खाना पहुंचाने का बीड़ा उठाया है, गौवर्धन मथुरा निवासी शैलेन्द्र शर्मा ने अपनी बेटी यशस्वी (आध्या) के जन्मदिन पर नेफोमा रसोई को 10500 की सहयोग राशि दी, जिसके तहत सेक्टर 16सी वेदांतम महागुण माइवुड्स ऐसा सिटी के पीछे बनी झुग्गी एमनाबाद, अम्रपाली ड्रीम वैली और समृद्धि ग्रांड सोसाइटी के पीछे बनी झुग्गियों में पूड़ी सब्जी के खाने के पैकेट जरूरतमंद झुग्गी वासियों को वितरण किए

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया फूड पैकेट वितरण करते समय बिसरख थाने के एसएचओ मुनीष चौहान का सहयोग पूरी तरह से मिलता है एसएचओ द्वारा और स्थानीय चौकी द्वारा वहां पर पुलिस कर्मियों को भेजा जाता है जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए और सही से खाना वितरण हो पाए

नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा हमारा प्रयास रहेगा कि सभी के सहयोग से नेफोमा रसोई चलती रहे और सभी को मदद मिलती रहे जिसमें हम सभी निवासियों से अपील करते हैं कि और लोग भी रसोई को सहयोग करें जिससे कि जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुँचता रहे

नेफोमा टीम से जरूरतमंद लोगों को फूड पेकेट पहुचाने में नेफोमा महासचिव रश्मि पांडेय, सदस्य श्याम गुप्ता, राज चौधरी, नितिन राणा, नीरज शर्मा, राहुल यादव, अब्बास रिज़वी, पंकज शर्मा, उमेश सिंह आदि सदस्य ने अपना योगदान दिया ।