सेक्टर ३८ ए में स्थित जी आई पी मॉल में बालदिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

नॉएडा -१३ नवम्बर आज सेक्टर ३८ ए में स्थित जी आई पी मॉल में बालदिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व निर्त्य केंद्रों से जुड़े लगभग ५० बच्चों ने गढ़वाली , राजस्थानी , बॉलीवुड गीतों व देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी , कुछ बच्चों ने देश भक्ति गीत गाये वहीँ दो बच्चों ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला. जिसमे पर्वतीय कला संगम दिल्ली एनसीआर , थिरकन डांस अकादमी , रागाटेक , थ्यागराजा सेंटर व चैलेंजर्स ग्रुप उल्लेखनीय हैं , बच्चों मैं ४ वर्ष से लेकर १६ वर्ष तक की आयु के बच्चों के साथ साथ उनके शिक्षक और शिक्षिकाएं भी शामिल थे।
प्रसिद्ध जादूगर उपेन्दर ठाकुर ने अपने हैरतअंगेज़ कारनामों से उपस्थित बच्चों व बड़ों को चकित कर दिया।
इस अवसर पर मॉल उपाध्यक्ष माहिम सिंह ने कहा की इन बच्चों को मुख्य धरा से जोड़ने के लिए इन संस्थाओं का कार्य सराहनीय है. जी आई पी हमेशा ही ऐसे कार्यों के लिए अपना सहयोग देता रहा है। बच्चो की इस कला को देखकर मन को जो शांति मिलती है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
कार्यक्रम अपराह्न ३ बजे आरम्भ होकर तक चला। अंत में एसोसिएट डायरेक्टर मार्केटिंग सय्यद शमीम अनवर ने सभी का धन्यवाद् किया.