पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह विभिन्न मतदान केंद्रों का किया गहन स्थल निरीक्षण

  1. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह विभिन्न मतदान केंद्रों का किया गहन स्थल निरीक्षण

    चुनाव व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा अपनी प्रभावी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। इस श्रृंखला में आज पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई के द्वारा संयुक्त रूप से दादरी गौर सिटी एक्सटेंशन क्षेत्र में विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर गहन स्थल निरीक्षण किया गया। दोनों अधिकारियों ने अपने भ्रमण के दौरान मतदान केंद्रों पर आगामी 10 फरवरी को होने वाले मतदान की व्यवस्थाओं के संबंध में गहनता के साथ जायजा लिया गया। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को मौके पर निर्देश देते हुए कहा कि वर्नेबिलिटी को लेकर जो मतदान केंद्र चिन्हित हैं उनके संबंध में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को संयुक्त कार्रवाई करते हुए मतदान की तैयारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि सभी मतदान केंद्रों पर आयोग की मंशा के अनुरूप कुशलता पूर्वक मतदान संपन्न हो सके। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मतदान को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं ताकि सभी मतदान केंद्रों पर मानकों के अनुरूप मतदान संपन्न हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वर्तमान में कोविड-19 को लेकर चुनाव प्रक्रिया के दौरान विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होगी। अतः सभी अधिकारी गण मतदान के समय कोविड-19 का प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही पूर्व से ही सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में भी जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। भ्रमण के दौरान पुलिस कमिश्नर एवं जिला मजिस्ट्रेट के साथ संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।