भीम आर्मी ने किया बड़ा दावा, 33 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (18-01-22): उत्तर प्रदेश में चुनावी बिसातें सज चुकी है, और शह-मात का खेल जारी है।सभी पार्टियां अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है। इसी बीच भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर आजाद’रावण’ ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बड़ा एलान किया है।

आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हमारे साथ छल हुआ है,हमें धोखा दिया गया है।लेकिन हम झुकने और रुकने वालों में से नही है”। दबे जबान में उसने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि ” आज जो स्वयं को विकल्प बता रहे हैं और अहंकार में हैं, उन्हें मैं ये बता देना चाहता हूँ कि हम युवा हैं और दलित हैं।हमने अपने स्वाभिमान से समझौता करना नही सीखा है और हमारे खून में धोखा नहीं है”।

इतना ही नही उन्होंने कहा कि “चुनाव के बाद जो आज अहंकार में हैं उन्हें भी सरकार बनाने के लिए हमारी आवश्यकता होगी”।

इसी के साथ उन्होंने एलान किया कि हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी ,और उन्होंने मीडिया के सामने तत्काल पश्चमि उत्तरप्रदेश के 33 सीटों का एलान किया जँहा से वो अपने उम्मीदवारों को उतारेंगे”।

अन्य किसी दलों के साथ गठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ” अभी तक गठबंधन हुआ नही है,लेकिन हो सकता है ।जैसे ही कुछ होगा हम आपको सूचित करेंगे”।