नोएडा पुलिस द्वारा भारी मात्रा में नकली समानों की खेप बरामद, 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (21/01/2022): थाना फेस 2 पुलिस द्वारा हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के प्रोडक्ट्स क्लीनिक प्लस व डव शैम्पू के नकली पाउच बनाने वाले 4 आरोपियों को कल गिरफ्तार कर लिया गया। और आरोपियों के कब्जे से 10 पेटी डव पाउच शैम्पू, 6 पेटी क्लीनिक प्लस पाउच शैम्पू, 2 पैकिंग रोल डव पाउच, 5 पैकिंग रोल क्लीनिक प्लस पाउच, 3 प्लास्टिक के कैमिकल भरे हुये ड्रम, 4 प्लास्टिक के कटे हुए ड्रम, 6 लोहे के खाली ड्रम, 1 एयर कम्प्रैशर, 3 पैकिंग मशीन व 1 इलैक्ट्रोनिक वजन काँटा बरामद हुए।

पुलिस ने बताया दिनांक 20/01/2022 को थाना फेस 2 पुलिस द्वारा ए-4(एन) द्वितीय तल, सेक्टर 80 नोएडा तीन अभियुक्त 1. मनीष पुत्र सतपाल निवासी ग्राम हासिमपुर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर हाल पता ए-4, सैक्टर 80 ग्राम ककराला थाना फेस-2 नोएडा गौतमबुद्धनगर 2. मोनू पुत्र सतपाल निवासी ग्राम हासिमपुर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर हाल पता ए-4, सैक्टर 80 ग्राम ककराला थाना फेस-2 नोएडा गौतमबुद्धनगर 3. योगेश कुमार पुत्र कल्लू सिंह निवासी ग्राम मालागढ थाना अगौता जिला बुलन्दशहर हाल पता ए-4, सैक्टर 80 ग्राम ककराला थाना फेस-2 नोएडा गौतमबुद्धनगर को हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के प्रोडक्ट्स के नकली पाउच की पैकिंग करते हुए फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया है। तीनो अभियुक्तों के कब्जे से मौके पर 10 पेटी डव पाउच शैम्पू, 06 पेटी क्लीनिक प्लस पाउच शैम्पू, 02 पैकिंग रोल डव पाउच, 05 पैकिंग रोल क्लीनिक प्लस पाउच, 03 प्लास्टिक के कैमिकल भरे हुये ड्रम, 04 प्लास्टिक के कटे हुए ड्रम, 06 लोहे के खाली ड्रम, 01 एयर कम्प्रैशर, 03 अदद पैकिंग मशीन व 01 अदद इलैक्ट्रोनिक वजन काँटा बरामद हुई ।

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान तीनो आरोपी ने बताया कि सुधांशु उर्फ सिद्धान्त भार्गव पुत्र श्री सुधीर भार्गव निवासी 8-ई-/604 रायल टावर शिप्रा सन सिटी थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद हाल पता ए-4 ककराला सैक्टर 80 थाना फेस-2 नोएडा गौतमबुद्धनगर उक्त फैक्ट्री का मालिक है जोकि सूचना मिलने पर फरार हो गया था। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना फेस 2 पर मु0अ0सं0 030/2022 धारा 415/420 भादवि व 63/65 कापीराइट अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

और फिर दिनांक 21/01/2022 को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित फैक्ट्री मालिक अभियुक्त सुधांशु उर्फ सिद्धान्त भार्गव पुत्र श्री सुधीर भार्गव निवासी 8-ई-/604 रायल टावर शिप्रा सन सिटी थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद हाल पता ए-4 ककराला सैक्टर 80 थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर को उसकी फैक्ट्री के बाहर से गिरफ्तार किया गया है।

और पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 030/2022 धारा 415/420 भादवि व 63/65 के तहत मुकदमा दर्ज कर। कापीराइट अधिनियम थाना फेस-2 सैन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर में जेल भेज दिया गया है।