यज्ञ हवन कर प्रदूषण रोकथाम एवं जागरूकता फैलाने के लिए निकाली गई साइकिल भ्रमण यात्रा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (26-03-2022): नोएडा के सेक्टर 14 में स्थित श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर से साइकिल भ्रमण यात्रा का शुभारंभ हुआ। साईकिल यात्रा में लगभग 108 साईकिल है। इस बाबत सबसे पहले यज्ञ हवन की गई और उसके बाद साइकिल यात्रा की शुरुआत हुई।

बता दे की आज नोएडा के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा साईकिल यात्रा का शुभारंभ हुआ।

साइकिल यात्रा मे शामिल होने वाले लोगों ने बताया कि साइकिल यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करना है आज हमारी नासमझी के कारण हमारा पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है।

अगर आज हमने अपने स्वच्छ पर्यावरण हेतु समाज में जागरूकता नहीं फैलाई तो हमारा पर्यावरण और भविष्य में उत्पन्न होने वाली पीढ़ियों का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा।

इसलिए यह जरूरी हो गया है कि हम सब लोगों को साथ मिलकर समाज को पर्यावरण के लिए जागरूक करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि साइकिल यात्रा से वह यह संदेश पूरे पश्चमि उत्तर प्रदेश में देना चाहते हैं कि पूरे देश में प्रदूषण की इस समय क्या स्थिति है और हमें जागरूक होना जरूरी है। नोएडा की सभी संस्थाएं एनजीओ साथ में मिलकर इस यात्रा को सफल बना रहे है।

पर्यावरण संस्था के भ्रमण यात्रा में समाजसेवी संस्था जैसे अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान, शनि सेवा समिति नोएडा एवं नोएडा के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं जैसे लायंस क्लब नोएडा, लायंस क्लब नोएडा एलिट , नोएडा लोक मंच, ब्राह्मण समाज सेवा समिति नोएडा, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स, नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन, वीर कुंवर सिंह शोध संस्थान इत्यादि संस्थाओं ने मिलकर साइकिल यात्रा की शुरुआत की।

htts://youtu.be/xFCxT8Y0pCs

क्या होगा साइकिल यात्रा का रूट?

साइकिल यात्रा में शामिल होने वाले 62 साल के ए.के कौशिक ने बताया कि साइकिल यात्रा मेरठ प्रांत के लगभग 9 जिलों में होगी जिसका शुभारंभ नोएडा से होगा।
साइकिल यात्रा का रूट बताते हुए जानकारी दी गई कि.

यह साइकिल यात्रा शनि मंदिर से शुरू होकर सेक्टर 20, डीएम चौराहा ,जहां जलपान की व्यवस्था होगी ,सेक्टर 22, सेक्टर 55 56 ,से निकलकर सेक्टर 62 से गाजियाबाद होते हुए बागपत, मेरठ मोदीनगर, मुरादनगर, शामली ,मुजफ्फरनगर ,अमरोहा संभल बुलंदशहर आदि जिलों से होते हुए साइकिल यात्रा का समापन 11 अप्रैल 2022 को गढ़मुक्तेश्वर मेरठ में किया जाएगा।

जिन जिन जिलों में साइकिल यात्रा जाती रहेगी वहां 108 पीपल के पेड़, 108 हरित घर ,108 ही साइकिल के साथ यात्रा चलती रहेगी।
साइकिल यात्रा की शुरुआत करने में विपिन मल्हन ,मान सिंह , महिपाल सिंह , महेश सक्सेना , विपिन मल्हन , मुकुल वाजपेयी ,स्वामी गौतम ऋषि , वैभव , अजीत आदि नोएडा के गणमान्य लोग मौजूद रहे।