शिक्षा से शिखर एनजीओ कर रहा बच्चों को प्रथामिक शिक्षा से जोड़ने का सराहनीय कार्य

टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (06/04/2022): शिक्षा से शिखर तक एनजीओ द्वारा सभी बच्चो को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए स्कूल ड्रेस, स्टेशनरी, पानी की बोतलें आदि बाँट कर प्रोत्साहित की गई।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रजनी जोशी ने बताया कि जिन बच्चो को समाज से अलग थलक कर दिया जाता था। हमारा एनजीओ पुनः उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ रहा है जिसके लिए हमारे सहयोगी बस्ती बस्ती जाकर बच्चो को शिक्षा का महत्व समझा रहे हैं। जिससे बच्चो को प्राथामिक शिक्षा के लिए तैयार करके उन्हें स्कूल भेजा जा सके।

इसी क्रम मे अब संस्था द्वारा उत्तराखंड के लैंसडौन विधानसभा के अंर्तगत राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडुली बड़ी में भी शिक्षा से शिखर तक द्वारा “बच्चो को पानी की बोतल, जियोमेट्री बॉक्स, रंग आदि दिया गया। और साथ ही वादा किया गया कि इन दोनों विद्यालयों को इस संस्था द्वारा गोद लिया जाएगा और इनको मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।

इस अवसर संस्था सें नीतू कुंडलिया, श्रद्धा तिवारी, रजनी जोशी, सीमा पवाँर, उमा गुप्ता, उषा गुप्ता उपस्थित रही।