गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल में मिले 02 कोरोना संक्रमित व्यक्ति, स्कूल बंद

टेन न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद (11/04/2022): सेंट फ्रांसिस स्कूल में मिले दो कोरोना संक्रमित मरीज।कोरोना संक्रमित के होने की सूचना मिलते ही पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया ।

संक्रमण को अन्य के बीच फैलने से रोकने के लिए 11 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक 3 दिनों के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है। 3 दिन तक ऑनलाइन क्लास चलाने की बात कही गई है। इस संबंध में सभी अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन की ओर से जानकारी दे दी गई है।

रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई प्रतिदिन की कोविड-19 की रिपोर्ट के मुताबिक महानगर में 5 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह जनपद में अब कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 30 तक जा पहुंची है।

 

बताया जा रहा है 3 दिन पहले भी कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आए थे। महानगर की बात करें तो अप्रैल माह के 10 दिनों के भीतर ही 37 मरीज कोविड-19 संक्रमण के मिल चुके हैं। पिछले 1 हफ्ते के भीतर कोविड-19 संक्रमित मामलों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने से अब स्वास्थ्य विभाग के बीच अलर्ट मोड पर आने जैसी स्थिति बन गई है।