नोएडा पुलिस ने घर से लापता ढाई वर्षीय बच्चे को सकुशल ढूंढकर परिजनों को सौंपा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (15/04/2022): दिनांक 13/04/2022 को समय करीब रात्रि के 8ः30 बजे एक बच्चा उम्र करीब 2 साल 6 माह निवासी गिझोड़ खेलते-खेलते अपने घर के सामने से लापता हो गया था जिसकी सूचना परिवारजनों द्वारा समय करीब रात्रि 9ः30 बजे पुलिस को दी गई। उक्त सूचना सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई जिसका पुलिस कमिश्नर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित डीसीपी व एडीसीपी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जिसमे डीसीपी नोएडा द्वारा एसीपी 2 नोएडा के नेतृत्व में थाना सेक्टर-24 पुलिस की कई टीमें बनाकर बच्चे की बरामदगी के लिए प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा आसपास सभी लोगों से पूछताछ करते हुए एवं 50 सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस टीम द्वारा सुबह समय करीब 4ः00 बजे उक्त बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया एवं बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

उक्त बच्चा खेलते-खेलते अकेले रास्ता भटकर अपने घर से दूर निकल गया था जो झुग्गी में रहने वाली एक 14 वर्षीय छात्रा को मिल गया था, उक्त छात्रा द्वारा बच्चे के बारे में आसपास जानकारी भी की गई पर कुछ पता ना चल सका। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से बच्चे को ढूंढ लिया गया। परिवारजनों द्वारा पुलिस टीम व उक्त छात्रा का आभार व्यक्त करते हुए दोनों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

पुलिस कमिश्नर द्वारा बच्चे को अपनी संरक्षण में रखने वाली 14 वर्षीय छात्रा को सम्मानित किया जाएगा व डीसीपी नोएडा द्वारा अथक प्रयास से बच्चे को सकुशल ढूंढने वाली पुलिस टीम को 25,000 रूपये के इनाम से पुरूस्कृत किया गया है।