फर्जी क्यूआर कोड, रैपर व स्टीकर लगाकर कैनन व एप्सन प्रिंटर की इंक बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (29/05/2022): दिनांक 28.05.22 को हरिराम शर्मा पुत्र जय नारायण शर्मा निवासी मोलर बन्द विस्तार, बदरपुर, दिल्ली वर्तमान C3i COUNSULTANT INDIA PVT- LTD- में ऑपरेशन मैनेजर द्वारा थाना कासना पर आकर सूचना दी गई कि कस्बा कासना मार्केट, प्रिंटर की दुकानों पर फर्जी क्यूआर कोड, रैपर व स्टीकर लगाकर कैनन व एप्सन प्रिंटर की इंक को बेचा जा रहा है।

जिस संबंध मे दिनांक 28/05/2022 को थाना कासना पुलिस द्वारा कस्बा कासना में घरबरा रोड पर प्रिंटर की इंक बेचने वाले एसके प्रिन्टर्स दुकान पर फर्जी क्यूआर कोड, रैपर व स्टीकर लगाकर कैनन व एप्सन प्रिंटर की इंक बेचने वाला अभियुक्त विपिन पुत्र राकेश निवासी ग्राम रामपुर, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त के कब्जे से 1.एप्सन 664 इंक बोतल 40 नग 2.कैनन पीक्समा 790 इंक बोतल नग 04 3.एप्सन एमआरपी स्टिकर कुल 2160 नग 4.एप्सन लोगो स्टिकर 3145 नग 5.01 एक सीपीयू, 6.01 माँनिटर 7.एक की-बार्ड व एक माउस बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 420 व 63/65 काँपी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर के जेल भेज दिया गया है।