नकली वॉशिंग पाउडर (सर्फ) बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भडांफोड, मौके से 01आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (15/06/2022): दिनांक 14.06.2022 को थाना कासना पुलिस व चेक आईपी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड पोलिस गुरुग्राम इन्वेस्टीगेटर टीम के संयुक्त प्रयास से साइट-5 में स्थित प्लाट नं0 149 प्रथम तल में अवैध नकली सर्फ एक्सेल बनाने वाली फैक्ट्री को सीज किया तथा भारी मात्रा में हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड सर्फ एक्सेल पाउच भरे हुए।

(1) 88 प्रिंटेड बैग (88) x120 = 10507 पाउच 80 ग्राम ) (2) 89 बैग विना प्रिंट जिसमे एक बैग तीन प्रिंट किये हुए बैग डले है 89×3 = 267 x120= 32040 पाउच 80 ग्राम ) (3) सर्फ एक्सेल प्रिंट खाली बैग 624 Pcs (4) सर्फ एक्सल रो मटेरियल लगभग 590 बैग प्रत्येक बैग 50 किलो (29 500) किलो (5) केमिकल कैन 50kg भरे हुए हैं 06 खाली कैन 26 (6) रैपर पैकिंग मशीन 03 (7) बैग क्लोज़र मशीन 01 (8) वजन तोलने वाली मशीन 01 (9) एयर कंप्रेसर 01 (10). मिक्सर ग्राइंडर 01 (11). केमिकल निकालने का पंप जो फैक्ट्री में गिन कर रखा गया नकली सर्फ एक्सेल के रैपर प्लास्टिक रोल पाउच 06 बंडल लगभग (43000) पाउच बरामद, मौके से 01 अभियुक्त पवन कुमार पुत्र त्रिदेव निवासी 57 कृष्णा विहार लोनी देहात गाजियाबाद गिरफ्तार।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 63/65 कॉपीराइट एक्ट और धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर के जेल भेज दिया गया है।