लूट की घटना की घटना को अंजाम देने वाले 02 पुरूष व एक महिला आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (23/03/2023): गुरुवार, 23 मार्च को थाना सेक्टर 113 पुलिस ने अरनिया अपार्टमेंट में हुयी लूट का अनावरण करते हुये आरोपी अजीत उर्फ राहुल एंव माही पत्नी अजीत उपरोक्त एंव प्रकाश में आये आरोपी शुभम उर्फ अंकुर पायल पुत्र अनिल पायल निवासी 725/2 न्यू सैनिक कालोनी थाना कंकरखेडा मेरठ को समय करीब 12.10 बजे एफएनजी रोड के सर्विस मार्ग से घटना में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार में योजना बनाते हुये गिरफ्तार किया गया।

आरोपी शुभम उर्फ अंकुर पायल के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध चाकू (खुखरी) व लूटे गये रूपयो में से 1500 रूपये नगद बरामद। योजना बनाकर एक राय होकर किये गये अपराध एंव बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 120बी/34/411 भादवि की बढोतरी की गयी।

दिनांक 21.03.2023 को अजीत सिंह उर्फ राहुल पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह निवासी फ्लैट नं0-701 टावर-01 अरनिया अपार्टमेन्ट सेक्टर-119 नोएडा ने 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी थी कि दिनांक 20/21.03.2023 की रात्रि में तीन बदमाशों द्वारा समय करीब रात्रि 22.00 बजे उनके घर में घुसकर बंधक बनाकर मारपीट कर नगदी व जेवरात लूट कर ले गये है।थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सूचना के संबंध में कॉलर अजीत सिंह उर्फ राहुल उपरोक्त व उनकी पत्नी श्रीमती माही एंव उनके घर पर ठहरे वीरेन्द्र मलिक निवासी ग्राम पारसोल थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर की चोटो का मैडिकल परीक्षण कराया गया। चूंकि अजीत सिंह उर्फ राहुल उपरोक्त द्वारा अपने घर पर लूट की घटना का होना बताया गया।

मुकदमा दर्ज करना देने के लिए कहा गया जिस पर अजीत उर्फ राहुल उपरोक्त द्वारा अन्य किसी से वार्ता कर तहरीर देने को कहा गया। दिनांक 22/23.03.2023 को वादी मुकदमा वीरेन्द्र मलिक उपरोक्त द्वारा थाना हाजा पर अजीत उर्फ राहुल व इसकी पतनी श्रीमती माही के विरूद्ध थाना हाजा पर तहरीर दी गयी जिस पर थाना हाजा पर मु0अ0स0-103/23 धारा 328/382/394/506 भादवि बनाम अजीत उर्फ राहुल आदि पंजीकृत किया गया।