नोएडा में बनाया जा रहा है 100 मिलियन लीटर गैलन की क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (19/06/2022): नोएडा के सेक्टर 168 में नोएडा का सबसे बड़ा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है। नोएडा शहर में बनने वाला यह पहला एसटीपी बेहद शानदार होगा । इसकी फोटो नोएडा अथॉरिटी ने सोशल मीडिया पर साझा की है।

नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीपी का निर्माण कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है इस प्रोजेक्ट पर 143.5 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं इसकी क्षमता 100 मिलियन लीटर गैलेन है।

इस परियोजना को लगभग 100 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है उनका दावा है कि जून महीने के अंतिम सप्ताह में इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की शुरुआत कर दी जाएगी यह एसटीपी नोएडा के 90 से भी अधिक सेक्टर को लाभ पहुंचाएगा।

इसके अलावा फाइबर डिस्क फिल्टर का कार्य 21 जून 2022 तक पूरा हो जाएगा । रोड का निर्माण कार्य 90% पूर्ण हो चुका है। मैकेनिकल कार्य में डिकेंटर एयर ब्लोअर और एमएसएयर बिछाने का कार्य90 फीसदी हो चुका है। राजीव त्यागी का कहना है कि आगामी 30 जून 2022 तक यह प्रोजेक्ट आम लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा।