चाइनीज नागरिक के साथ मिलकर वीजा व पासपोर्ट आदि दस्तावेजों में छेडछाड कर कम्पनियों में षडयंत्र करने वाले मास्टर माइंड सहित एक महिला समेत 04 आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (28/06/2022): विवेचना के क्रम में कई टीमों का गठन किया गया था उसी के क्रम में दिनांक 26/27.06.2022 को थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा चाइनीज नागरिक XUE FEI उर्फ KOEI S/O XUE JIANHUA नि0 VILL-DALIZHUANG CITY XINJI STATE HEVEI CHAINA वर्तमान निवासी सन कोर्ट -1 फ्लैट न0-401 जे.पी ग्रीन्स ग्रे0नो0 गौतमबुद्धनगर के साथ जालसाजी में लिप्त उक्त प्रकरण के मास्टर माइंड 1.रवि कुमार नटवरलाल ठक्कर पुत्र शम्भू लाल नटवर लाल ठक्कर हाल पता जी-402 अतंरिक्ष केनबाल 3 जी प्रतीक विस्तारा सैक्टर 77 नोएडा गौतमबुद्धनगर, 2.एक महिला अभियुक्ता हैलूंग नेइले नेवमें उर्फ एलन पुत्री नमपेऊटेउग नेवमें ग्राम हेणेराम पीओ/थाना महुर डिमाहसो (नार्थ कचार हिल्स) आसाम , 3.अभियुक्त प्रदीप पुत्र अजय निवासी ग्राम गुरियापुर थाना डेरापुर जिला कानपुर देहात 4. अभियुक्त पुष्पेन्द्र पुत्र कंवर बहादूर सिंह निवासी ग्राम मनकवार पोस्ट देवरी थाना कोठी जिला सतना मध्य प्रदेश हाल निवासी फ्लैट नं0 208 सुदामापुरी सैक्टर 76 सी-गौर सिटी -2 नोएडा गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्ता एलन व प्रदीप को ग्राम बिरौन्डा राम लीला ग्राउण्ड के सामने से व घटना के मास्टर माइंड रवि नटवरलाल ठक्कर व पुष्पेन्द्र को दिल्ली गौतमनगर से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में इलैक्ट्रोनिक गैजेट, एक थार गाडी, एक मोटर साइकिल इनफील्ड, नकदी व अन्य समान बरामद हुए हैं।

घटना का विवरण

प्रकाश में आये अभियुक्त रवि कुमार नटवरलाल ठक्कर के द्वारा पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा चाइना में डठठै की डिग्री लेने हेतु वर्ष 2012 में गया था किसी कारणवश MBBS की डिग्री को पूरा नहीं कर सका और इसके द्वारा सर्व प्रथम अपने चाइनीज साथी व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर HTZN TECHNOLOGY PVT. LTD. व TD MAX PVT. LTD. सहित कुल 09 कम्पनियाँ खोली गयी थी तथा साथ ही साथ XUE FEI @ KYLE व अन्य साथियों के साथ मिलकर षडयंत्र के तहत कई फर्जी दस्तावेज तैयार किये गये तथा अभियुक्त प्रदीप के द्वारा घरबरा स्थित क्लब में लाइजनर/सुपरवाइजर के तौर पर काम किया गया था तथा इसके द्वारा क्लब में हो रही गतिविधियों में संलिप्त होना पाया गया है।

अभियुक्ता एलन जो कि चाइनीज क्लब में मैनेजर के तौर पर काम करती थी सभी गतिविधियों में संलिप्त होने के प्रमाणित साक्ष्य मिले हैं एवं अभियुक्त पुष्पेन्द्र घरबरा स्थित चाइनीज क्लब में सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराता था व क्लब की गतिविधियों में शामिल था।

पंजीकृत अभियोग का विवरण-

मु0अ0सं0 -408/2022 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 14 फोरनर एक्ट थाना बीटा-2 ग्रे0नो0 कमिश्नरेट- गौतमबुद्धनगर