पीसीआर चालक की स्विमिंग पूल में डूबने से हुई मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पीसीआर चालक की स्विमिंग पूल में डूबने से हुई मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंकापीसीआर चालक की स्विमिंग पूल में डूबने से हुई मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

नोएडा (03/06/19) :– नोएडा के सेक्टर 94 के पास बने एक अवैध स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान कथित रूप से डूबने से एक युवक की मौत हो गई। वह थाना सेक्टर 39 में चलने वाली पुलिस की 36 नंबर पीसीआर में निजी चालक था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसके साथ मारपीट करने के बाद उसे पूल में डुबाया गया।

वही इस मामले में सेक्टर 39 थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने आज बताया कि मृतक के पिता राजेंद्र सिंह गौड़ की शिकायत पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है , पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

उन्होंने कहा कि छलेरा गांव में रहने वाले गौड़ ने पुलिस को बताया है कि उनका 25 साल का बेटा कृष्णा रविवार की दोपहर को किसी का फोन आने के बाद बिना बताए घर से चल गया। उन्होंने बताया कि शाम को भरत नाम का शख्स अपनी कार में कृष्णा को बेहोशी की हालत में लेकर गौड़ के घर पहुंचा।
उसने बताया कि कृष्णा स्विमिंग पूल में नहाते समय डूब गया है। कृष्णा के घर वाले उसे नोएडा के जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गौड़ ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ मारपीट करने के बाद उसे स्विमिंग पूल में डुबाया गया है। उन्होंने बताया कि उसके शव पर कई जगह चोट के निशान हैं।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है , साथ ही इस मामले की जाँच भी शुरू कर दी है , जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा ।