नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम, धूप में परेशान दिखे लोग

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा(06–07–2022):बुधवार की सुबह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है। लोगों को मामूली दूरी तय करने में घंटों लग रहे हैं। जाम के कारण वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं, ट्रैफिक पुलिस मौके पर मौजूद है, वाहनों की आवाजाही चलाने के लिए प्रयास कर रही है। नोएडा स्थित अमेठी यूनिवर्सिटी के पास लगभग 5 किलोमीटर का जाम लगा हुआ है ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की तरफ जाने वाली सड़क पर भीषण जाम है, और दिल्ली से ग्रेटर नोएडा की तरफ भी जाम की स्थिति भी भयंकर बनी हुई है।

इस संबंध में टेन न्यूज नेटवर्क की टीम ने नोएडा डीसीपी ट्रैफिक गणेश साह ने जानकारी देते हुए बताया की नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे सेक्टर 142 पर अंडरपास निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

यह निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा हो जाना था, लेकिन अब इस निर्माण कार्य में लगभग एक महीना और लगेगा लेकिन एक बार इस अंडरपास को बनने के बाद लोगों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कभी जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।