अब मुफ्त में उठाया जाएगा आपके घर का मलबा, जानें कैसे

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (11/07/2022): अगर आपके घर से मलबा निकला है तो इसकी चिंता छोड़ दीजिए क्योंकि इस मलबे को अब आप एक कॉल कर मुफ्त उठा सकेंगे।

जिसके बाद इसको रिसाइकल कर इंटरलॉकिंग टाइल्स ओसीसी ब्लॉक और अन्य सामग्री का निर्माण किया जाएगा। जिसका जिम्मा नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक कंपनी को दिया गया है यह कंपनी आपके घर आकर मलबे को उठाकर प्लांट तक ले जाएगी।

नोएडा प्राधिकरण द्वारा मलबे को हटाने के लिए टोल फ्री नंबर 1800 891 9657 जारी किया गया है, नंबर पर कॉल करते ही 24 घंटे के अंदर कंपनी के कर्मचारी आकर मलबे को उठाकर ले ले जाएंगे। इसके लिए शहर में 14 कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। पहले कर्मचारी मलबे को उठाकर कलेक्शन सेंटर पर ले जाएंगे जिसके बाद उन्हें यहां से प्लॉट तक पहुंचाया जाएगा फिर मलबे को रिसाइकल किया।

नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि अब कॉल पर ही मुफ्त में निर्माण सामग्री के मलबे को उठा लिया जाएगा। जिसकी निस्तारण के लिए सेक्टर 80 में प्रोडक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट प्लांट लगा हुआ है प्लांट का संचालन रीमिक्स रिक्रिमिनेशन एंड रीसाइक्लिंग लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जा रहा है।