अधिकारियों एवं उद्यमियों के बीच हुई बैठक, KYC पोर्टल की समस्याओं सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (17/07/2022): पी०एफ० कमिश्नर शशांक दिनकर, ओर कमिश्नर आकाश सोनकर एवं सीनियर अधिकारियों की सेक्टर -6 स्थित एनईए भवन में उद्यमियों के के साथ बैठक सम्पन्न हुई है। जिसमें एनईए महासचिव वी के सेठ ने उद्यमियों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए पोर्टल पर आ रही समस्याओं एवं KYC से सम्बन्धित समस्याओं की जानकारी पी०एफ० विभाग के अधिकारियों के सामने रखी।

जिस पर आयुक्त दिनकर ने सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए शीघ्र समाधान निकालने की बात कही, कुछ उद्यमियों की ऐप्लिकेशन लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने का निर्देश भी दिया ।

इस अवसर पर आयुक्त-॥ आकाश सोनकर ने KYC एवं पोर्टल पर शीघ्र रेजिस्ट्रेशन कराने के लिए उद्यमियों से अपील की एवं कहा कि ये उद्यमियों के लिए ऑनलाइन सुविधा है जिसे ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करें । इस मौके पर एनईए से श्री राकेश कोहली , श्री शरद जैन , श्री हरीश जुनेजा , मो इरशाद , सुधीर श्रीवास्तव , राजन खुराना , पीयूष मंगला , धर्मवीर शर्मा , नीरू शर्मा , प्रदीप अग्रवाल और लोग मौजूद रहे ।