गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुआ इजाफा, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (03/07/2022): स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोविड-19 रिपोर्ट के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 115 नए कोरोना मरीज मिले हैं जिसमे सात बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब गौतम बुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 541 हो गई है। जिसमें 107 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं

कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार बढ़ने से गौतम बुद्ध नगर की स्थिति को चिंताजनक हो गई है। जिले में लंबे अरसे के बाद कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सर्विलांस अधिकारी मनोज कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि सक्रिय मरीजों में अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में है। सिर्फ 13 मरीज ही कोविड 19 अस्पताल में भर्ती हैं, इनमें से 12 का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा।

वही देश और दिल्ली एनसीआर में मंकीपॉक्स के केस आने के बाद नोएडा स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर हो गया है। अभी नोएडा में 10 बेड तैयार किया गया है और मरीजों पर बारीकी से नजर भी रखी जा रही है। हालांकि गौतम बुद्ध नगर जिले में मंकीपॉक्स का एक भी केस अभी तक सामने नहीं आया है।।