नोएडा प्राधिकरण ने कराया यू-टर्न का निर्माण, लोगों ने दी ये प्रतिक्रियाएं

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (01 अप्रैल 2023): नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने शनिवार की सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो में बताया गया है कि शहर के लोगों और यातायात को सुगम बनाने को लेकर एक यू टर्न का निर्माण नोएडा प्राधिकरण द्वारा कराया गया है। शहर के लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। दरअसल वीडियो में जिसे यू टर्न बताया जा रहा है वह सड़क के मीडियम में एक मामूली सा कट है।

बता दें कि ट्वीट अंग्रेजी में किया गया है, जिसमें बताया गया है कि सेक्टर 67 और सेक्टर 70 की सड़क पर 99.71 लाख की परियोजना लागत से सड़क पर यू टर्न का निर्माण किया गया है। जिससे सड़क पर यातायात में सुलभता होगी।

“At a project cost of ₹99.71 lacs a new U-turn has been constructed on the road of Sec- 67-70 which will reduce traffic delays, ensure fewer stops , avert traffic congestion and help save time for residents.”

लोगों ने दी ये प्रतिक्रियाएं

वीडियो पर लोग अपने अपने तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। इस पर नोएडा विलेज रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन तोमर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ” This is absurd , @CeoNoida maam this does not seem anywhere close to 1 crore worth ? has this tweet even been done by you 🤔 ? pure waste of public money if it is the case @noida_authority !!

Rational &Raw नाम के ट्विटर हैंडल से प्रतिक्रिया व्यक्त किया कि “महोदया विनम्र निवेदन है एक उपकार और करें NOIDA के निवासियों पर….
इसका नाम ‘करोड़ी यू -टर्न’ रख दीजिये
याद रखने में भी बहुत सुविधा होगी”

Samir नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि”Just for a U-turn ?? INR 99.71lacs !!
What was used to build this , titanium??”

पवन अवाना नाम के ट्विटर यूजर ने कहा कि”U turn banaane me 99lakh ka kahrch,kya gold ka lentar daala hai @noida_authority ne ??”