एमसीडी टैक्स व चालान से बचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहे आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (15/10/2022): थाना सेक्टर-58, नोएडा व यातायात पुलिस की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.10.2022 को रात्रि बैंक ऑफ इंडिया चौराहा सैक्टर-62, नोएडा से चैकिंग के दौरान एमसीडी टैक्स व चालान से बचने हेतु फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहे अभियुक्त सौरव पुत्र सुरेश कुमार निवासी म0नं0 428 शिव मन्दिर के पास नेहरू कालोनी थाना डबूआ जिला फारीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक चार पहिया वाहन अर्टिगा रजि0 नं0 एचआर 51वी-9672 व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुआ है।

विवरण

दिनांक 14.10.2022 को थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान योगदा आश्रम सैक्टर 62 की तरफ से एक सफेद रंग की अर्टिगा कार आयी जिसको पुलिस द्वारा चैकिंग के लिए रोका गया तो कार पर आगे पीछे की नम्बर प्लेट पर एचआर 51 वी 9672 नम्बर पडा है।

कार के नम्बर को ई-चालान एप पर डालकर चैक किया गया तो उपरोक्त नम्बर एक टीवीएस मोटर साइकिल का पाया गया। चालक ने पूछताछ पर बताया कि यह मेरी गाडी है जिसका असली नं0 एचआर 38 वी 9672 है, जो मेरे पिताजी के नाम है। मेरी गाडी कामर्सियल है। जिसकी फिटनेश समाप्त हो चुकी है, इसका टैक्स खत्म हो चुका है। कामर्सियल कार का दिल्ली में घुसने के लिए एमसीडी में टैक्स देना पडता है। एमसीडी का टैक्स बचाने तथा चालान से बचने के लिए तथा आरटीओ एवं पुलिस को धोखा देने के लिए अभियुक्त ने अपनी गाडी पर मोटर साइकिल की फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी है।