सूरजपुर पुलिस ने किया दो वाहन/मोबाइल चोरों को गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 06 मोटर साइकिल, 04 मोबाइल फोन, 12 मोबाइल सिम बरामद

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13/08/2022): दिनांक 12.08.2022 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दो अभियुक्त गण 1.कृष्ण कुमार पुत्र किरन निवासी म0न0 59 डी काशीराम कालोनी सैक्टर 45 थाना सैक्टर 39 जनपद गौतमबुद्धनगर 2. मन्नू पुत्र अशोक निवासी पता 111ए काशीराम कालोनी सैक्टर 45 थाना सैक्टर 39 जनपद गौतमबुद्धनगर को 130 मीटर रोड मजार के सामने से समय करीब 22.35 बजे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार दोनो अभियुक्त के कब्जे से एक मोटर साइकिल HF डिलक्स रजि0नं0- UP 16 AF 9775 चैचिंस नम्बर MBLHA11ERB9L27872 व इंजन नम्बर HA11EDB9L34586 तथा अभि0 कृष्ण कुमार उपरोक्त की जामा तलाशी से एक अदद मोबाईल REDMI नीला आसमानी रंग IMEI NO. 860563050117878 , 860563050117882 तथा 210 रुपये नगद तथा अभि0 मन्नू उपरोक्त की जामा तलाशी से 03 मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी F12 रंग आसमानी IMEI NO. 350385917782311 , 350385917782310 , ब्लैक जोन E1282T छोटा मोबाईल रंग काला IMEI NO. 911632701119073 , 911632701200071 व MI रंग काला सफेद तथा एक पैकेट ब्राउन रंग जिस पर लैदर लगी है तथा 12 अलग-अलग कम्पनी के सिम बरामद हुई तथा अभियुक्त गण की निशांदेही पर UPSIDC में बंद पडी खण्डहर सी मार्केट से 05 अदद मोटर साइकिल 1. पैशन प्रो रंग काला रजि0नं0-UP13BC9517 चैचिस नम्बर MBLHAR187JHD19023 2.स्पलैण्डर प्लस रंग काला रजि0नं0- चैसिस नम्बर MBLHAW89KHM66281 3.स्पैलण्डर प्लस रंग काला रजि0नं0- UP14DH2113 चैचिस नम्बर MBLHAR082HHF16385 4.पैशन प्रो रंग लाल रजि0नं0- DL6SAL4676 चैचिस नम्बर MBLJA12ACDGB03841 5. स्पलेंडर प्लस रजि0 न0 UP 16 BQ 7689 चैचिस नम्बर MBLHAR079HHJ34116 बरामद हुई । गिरफ्तार दोनो अभियुक्त के द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा व दिल्ली NCR क्षेत्र से मोबाइल व मोटर साइकिल चोरी कर मोबाइलो को राह चलते लोगो को बेच दिया जाता था।

अभियुक्त गण से बरामदा मोटर साइकिलो के सम्बंध में कमिश्नरेट नोएडा व दिल्ली के थानो में अभियोग दर्ज है तथा अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना दादरी व थाना सेक्टर -39 पर पूर्व में भी आयुध अधिनियम व चोरी की धाराओ के अन्तर्गत अभियोग दर्ज है।

पंजीकृत अभियोग का विवरण
1.मु0अ0सं0 515/2022 धारा 379/411/414/482 भादवि0 थाना सूरजपुर कमि0 जीबीएन बनाम कृष्ण कुमार व मन्नू उपरोक्त