क्यूआर कोड से फर्जी बिल बनाकर धोखाधडी करने वाला अपराधी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (29/09/2022): थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा दिनांक 28.09.2022 को सिटी सेन्टर के पास सर्विस रोड सेक्टर 32ए से ओएलएक्स पर मोबाइल खरीदकर क्यू आर कोड से फर्जी बिल बनाकर धोखाधडी करने वाला शातिर अपराधी अमित कुमार पुत्र लल्लन निवासी सुरेश चौहान के मकान में किराएदार छलेरा सेक्टर 44 नोएडा मूल पता ग्राम भिलाई थाना भिलाई जनपद मधुबनी राज्य बिहार उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

विवरणः-

दिनांक 28.09.2022 को वादी द्वारा अपना मोबाइल वीवो वाई 73 बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला था जिसको खरीदने के लिए अभि0 अमित कुमार पुत्र लल्लन निवासी सुरेश चौहान के मकान में किराएदार छलेरा सेक्टर 44 नोएडा मूल पता ग्राम भिलाई थाना भिलाई जनपद मधुबनी राज्य बिहार उम्र 25 वर्ष मेट्रो स्टेशन सेक्टर 34 नोएडा आया और मोबाइल लेकर वादी को फर्जी क्यूआर कोड से बिल बनाकर दिखाया गया और चला गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 378/2022 धारा 420 भादवि पंजीकृत हुआ।

अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि क्यूआर कोड से फर्जी बिल बनाना यू ट्यूब पर सीखा है। जिसको मैने मोबाइल खरीदने पर उपयोग किया।

पंजीकृत अभियोग का विवरण

मु0अ0सं0 378/2022 धारा 420 भादवि थाना सेक्टर 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर