इंटरनेट के जरिए दोस्ती और बातचीत आपको बना सकता है कंगाल!, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (20 नवंबर 2022): इंटरनेट के माध्यम से अंजान युवती या महिला से दोस्ती करना, निजी बातचीत करना और वीडियो, फोटो साझा करना आपको कंगाल बना सकता है। इंटरनेट पर लोगों को फंसाने और उनसे मनमानी पैसा वसूल करने का पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। शिकारियों के इस हैनिट्रैप का प्रतिदिन कोई ना कोई व्यक्ति शिकार होता है। अलग- अलग कोतवाली थाने में इस बार कुल 55 ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां हनीट्रैप के मामले में पैसा वसूले गए हैं।

ज्ञात हो कि टेन न्यूज नेटवर्क की साइबर सहयोगी ने जानकारी देते हुए कहा कि देशभर में इस पूरे मॉड्यूल को दिल्ली एनसीआर से ऑपरेट की जाती है। पहले ये लोग डेटिंग एप पर दोस्ती करते हैं बातचीत करते हैं, और फिर वीडियो कॉलिंग के लिए आमंत्रित करते हैं। आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर मनमाने पैसे वसूलते हैं, और नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हैं।।