7 करोड़ की संपति के कुर्की के आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (28/11/2022): गौतमबुद्धनगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

इस कडी में शनिवार, 26 नवंबर 2022 को न्यायालय पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत आरोपी मोहित कुमार गोयल के द्वारा अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क करने के लिए आदेशित किया गया है। जिसमें लगभग 07 करोड रूपये की सम्पत्ति को कुर्क किया जाएगा।

कुर्क के लिए आदेशित की गयी चल व अचल सम्पत्तियों का विवरण

गाडी इनोवा क्रिस्टा पंजीकरण सं0 एचआर 26 डीजैड 1122, अनुमानित कीमत- 10 लाख रुपये। ऑडी A435TDI पंजीकरण सं0 यूपी 19 सी 7262, अनुमानित कीमत- 30 लाख रुपये

आवासीय फ्लैट अपार्टमेन्ट नं0 04 06 बी 6th फ्लोर टावर नं0 पनोरमा सूट्स-04 एम3एम गोल्फ स्टेट गांव मैडावास तहसील बादशाहपुर सैक्टर 65 गुरूग्राम, हरियाणा, अनुमानित कीमत- 6 करोड 60 लाख रुपये।।