अधिकारियों ने किया बालिका संरक्षण गृह का निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (02/12/2022): शुक्रवार, 2 नवंबर को डिस्ट्रिक्ट जज अवनीश सक्सेना, डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला, डीपीओ अतुल सोनी, स्थानीय एसडीएम एवं बाल कल्याण समिति के सदस्यों व एएचटीयू टीम द्वारा संयुक्त रुप से सेक्टर-72 स्थित उदयन केयर बालिका संरक्षण गृह का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों द्वारा वहां पर आश्रित बच्चियों के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं का जायजा लिया गया। साथ ही अधिकारीगण द्वारा सभी बच्चियों हेतु सर्दी के कपड़े, बिस्तर, ऊनी कंबल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया एवं संरक्षण गृह के संचालक के साथ बच्चियों की पढ़ाई, खेल कूद व अन्य सुविधाओं को लेकर बातचीत की गई।

सभी अधिकारीगण द्वारा बातचीत के दौरान संरक्षण गृह के संचालक की समस्याओं को भी सुना गया एवं समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आश्वस्त करते संबंधित को तुरंत निर्देशित किया गया।

बता दें कि पैनल द्वारा प्रत्येक माह जनपद गौतमबुद्धनगर के संरक्षण गृहों में से किसी ना किसी संरक्षण गृह का निरीक्षण किया जाता है। ऐसे संरक्षण गृहों में लावारिस पाए गए बच्चे, मुसीबत में फसे बच्चे एवं किसी जुर्म के पीड़ित बच्चे ऐसे संरक्षण गृहों में पुलिस या बाल कल्याण विभाग द्वारा आवसित किए जाते है।

डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला के नेतृत्व में एएचटीयू टीम द्वारा प्रत्येक सप्ताह जनपद के सभी संरक्षण गृहों में जाकर वहां आश्रित बच्चो के साथ बातचीत की जाती है, जिससे उनके परिजनों के बारे में जानकारी की जा सके। इस प्रयास के कारण जनपद में अब तक लगभग 80 बच्चो को उनके परिजनों से सफलतापूर्वक मिलवाया जा सका है।