वायु गुणवत्ता में सुधार को लेकर निरंतर प्रयासरत है नोएडा प्राधिकरण

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (06 दिसंबर 2022): राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में वायु की स्थिति दयनीय बनी हुई है। खुली हवा में लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है।

वायु की स्थिति और गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर नोएडा प्राधिकरण द्वारा निरंतर प्रयास जारी है। इस दिशा में पहल करते हुए नोएडा प्राधिकरण द्वारा अलग अलग जगहों पर स्मॉग गन और पानी टैंकर के जरिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मिली जानकारी के मुताबिक

“वायु की गुणवत्ता में सुधार हेतु प्राधिकरण द्वारा नौएडा के विभिन्न क्षेत्रों में स्मॉग गन एवं टैंकरों के माध्यम से निरंतर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, साथ ही तय मानकों के अनुसार सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।”