शहर में सफाई के सभी दावे हवा हवाई, जानें क्या है जमीनी सच्चाई

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (09 दिसंबर 2022): नोएडा प्राधिकरण नोएडा को वैश्विक स्तर का शहर बनाने का दावा करती है। सफाई के मामले में देश ही नहीं दुनिया भर के सबसे उत्कृष्ट और स्वच्छ शहरों की श्रेणी में शामिल कराने की बात करती है। लेकिन दूसरी तरफ जमीनी सच्चाई कुछ और ही बयां करती है।

सफाई के दावे हवा हवाई

साफ सफाई के सभी दावे बस हवा हवाई लग रहा है। दरअसल ट्विटर पर ‘विकाश कुंडिया वाल्मिकी’ नाम के एक ट्विटर यूजर ने सुल्तानपुर सेक्टर 128 में फैले कचड़े के कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है कि “सुल्तानपुर सेक्टर 128 नोएडा में सफ़ाई व्यवस्था का हाल देखते ही बनता हे।”

 

हालाकि नोएडा प्राधिकरण के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया “आपकी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग को प्रेषित कर दिया गया है| विभाग द्वारा कृत कार्यवाही से आपको शीघ्र अवगत कराया जाएगा|”

अब सवाल यह है कि आखिरकार नोएडा प्राधिकरण के विभागीय अधिकारियों को कबतक टॉर्च लेकर कचड़ा दिखाना पड़ेगा? उसके बाद उसकी सफाई की जाएगी।।