किसान नेता सुखबीर सिंह के घर घुसने वाले तीन शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27 दिसंबर 2022): 27 दिसंबर 2022 को थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा पीजी एवं घरो में चोरी करने वाले तीन शातिर अभियुक्त मो. फरदीन पुत्र मो. अहसान निवासी मौहल्ला रातगान किरतपुर, थाना किरतपुर, जनपद बिजनौर वर्तमान पता गली नं0-6, भजनपुरा, किराया का मकान, थाना भजनपुरा, दिल्ली अरबाज पुत्र सफीक निवासी मौहल्ला रातगान किरतपुर, थाना किरतपुर, जनपद बिजनौर वर्तमान पता गली नं0-6, भजनपुरा, किराया का मकान, थाना भजनपुरा, दिल्ली; अब्दुल रहमान पुत्र मौ0 फारूक निवासी मौहल्ला लुकमान किरतपुर, थाना किरतपुर, वर्तमान पता गली नं0-6, भजनपुरा, किराया का मकान, थाना भजनपुरा, दिल्ली को थाना क्षेत्र के सेक्टर-70, पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 03 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल रजि नं0 एचपी 12 एम 9231 बरामद की गई है।

 

घटना का विवरणः

अभियुक्तों द्वारा चोरी के उद्देश्य से वादी मुकदमा किसान नेता सुखबीर सिंह के घर में दिनांक 21.12.22 को घुसने एवं वादी मुकदमा द्वारा पीछा करने पर मौके से भाग जाने का अपराध कारित किया गया है। सभी अभियुक्त एनसीआर क्षेत्र गाजियाबाद, नोएडा में पीजी एवं घऱो से चोरी करने का अपराध कारित करते है। गिरफ्तार व्यक्तियों में फरदीन नाम का व्यक्ति मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर पीजी या घरो के बाहर खडा रहता है अरबाज व अब्दुल रहमान पीजी या घरो में जाकर लैपटॉप/मोबाइल इत्यादि सामान चोरी करने का अपराध कारित करते है। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 12.12.22 को बहलोलपुर में पीजी से मोबाइल चोरी करना भी स्वीकार किया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-63 पर अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तों द्वारा वादी मुकदमा के घऱ में घुसने व बहलोलपुर में पीजी से चोरी करने की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है जिसमे वह स्पष्ट दिखायी दे रहे है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों को थाना फेस-3 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।