पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 02 शातिर चोर गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रे.नोएडा (27 दिसंबर 2022): दिनांक 26 दिसंबर 2022 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। दोनों चोर की पहचान सलमान पुत्र इसरार खलीफा निवासी ग्राम जसौरा, थाना मुड़ाली, जिला मेरठ और बिजेन्द्र उर्फ ब्रिजेश पुत्र बीरसिहं निवासी ग्राम समकौला, थाना गुलावठी, जनपद बुलन्दशहर वर्तमान पता मोहल्ला गगन विहार, कस्बा व थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।

उक्त दोनों चोर को थाना क्षेत्र के मकौडा अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त सलमान के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस तथा 20,200 रुपये नगद तथा अभियुक्त बिजेन्द्र के कब्जे से 10,400 रुपये नगद (कुल-30,600 रुपये) तथा दोनों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस रंग काला रजि0नं0-यूपी 16 डीएल 6175 बरामद हुई है।

बरामद मोटरसाइकिल अभियुक्त सलमान के द्वारा अपने साथी नीशू उर्फ करन पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम सुनपुरा, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर वर्तमान निवासी-गगन विहार, कस्बा व थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर के साथ मिलकर दिनांक 08 दिसंबर को थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित सेक्टर एल्फा-01 कामर्शियल बेल्ट से चोरी की गयी थी तथा अभियुक्त सलमान, बिजेन्द्र व नीशू उर्फ करन के द्वारा बरामदशुदा इसी मोटरसाइकिल व तमंचे का प्रयोग कर थाना सूरजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-716/2022 धारा 392 भादवि0 के वादी एडवोकेट ज्ञानचन्द शर्मा पुत्र दुर्गाप्रसाद शर्मा निवासी-ग्राम बिरौण्डी चक्रसैनपुर थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर का पीछा कर दिनांक 10 दिसंबर 2022 को ज्ञानचन्द्र शर्मा से यूनीटेक वर्ब सोसाइटी के पीछे क्रिसा गार्डन तिराहा के पास रोककर 90,000/- रुपये लूट लिये थे और फरार हो गये थे, स्थानीय पुलिस द्वारा तभी से अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सर्विलांस आदि के माध्यम से अथक प्रयास किये जा रहे थे , तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना के अति शीघ्र अनावरण हेतु 02 टीमो का गठन किया गया था। इसके अतिरिक्त अभियुक्त सलमान व नीशू उर्फ करन के द्वारा जनपद गाजियाबाद विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित मेरठ रोड डी0पी0एस के पुल पर एक व्यक्ति से लूट की घटना कारित की गयी थी।।