पांच दिवसीय महाकौथिग का होगा भव्य आयोजन, अहम बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (12 दिसंबर 2022): प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से महाकौथिग का आयोजन किया जाना है। इस बाबत नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21A में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

बता दें कि इस बार महाकौथिग पांच दिवसीय, 21 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 तक चलेगा। मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान ने बताया कि इस बार के महाकौथिग का मंच महासू देवता के मंदिर के आधार पर बनेगा। महासू देवता का मंदिर उत्तराखंड के जौनसार जिले के हनोल गांव में स्थित है।

 

महासू का अर्थ है महाशिव, उत्तराखंड की लोक संस्कृति, रीति रिवाज एवं धार्मिक परंपराओं व प्रगति का अद्भुत संगम आप सभी को एक ही जगह नोएडा स्टेडियम मे देखने को मिलेगा। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान, स्वर कोकिला कल्पना चौहान,उपेन्द्र पोखरियाल,मुकेश लखेरा, आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष सौरभ धस्माना ,महासचिव इंदिरा चौधरी, मीडिया प्रभारी रजनी जोशी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सदस्य उपस्थित रहे।