धर्म पब्लिक स्कूल ने और संस्कार केंद्र सर्फाबाद ने जीती नोएडा बसंत महोत्सव चैंपियनशिप

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (07/02/2023): सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट (SSCA) की ओर से मंगलवार को आयोजित हुई 11वीं नोएडा बसंत महोत्सव चैंपियनशिप ट्रॉफी धर्म पब्लिक स्कूल, सेक्टर 22 ने जीत ली. रूरल कैटेगरी में संस्कार केंद्र सर्फाबाद ने विजेता की ट्रॉफी जीती. सेक्टर- 6 NEA सभागार में आयोजित हुई प्रतियोगिता में नोएडा-ग्रेटर के करीब 20 स्कूलों के 300 स्टूडेंट्स ने भाग लिया.

नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्वलित करके नोएडा बसंत महोत्सव का उद्घाटन किया. SSCA के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने सभी स्कूलों बच्चों और मेहमानों का स्वागत किया. जबकि सचिव दिनेश भारद्वाज ने सोसायटी की गतिविधियों से अवगत करवाया. कार्यक्रम का संचालन सोसायटी मेंबर राजेश्वरी त्यागराजन ने किया. समारोह में जज की भूमिका आरवी त्यागराजन, अंजना थपलियाल और निशा जैन ने निभाई.

प्रतियोगिता में शामिल हुए सेक्टरों के स्कूलों को अर्बन और ग्रामीण परिवेश के स्कूलों को रूरल कैटेगरी में बांटा गया था. सभी स्कूलों ने एक-एक करके विभिन्न राज्यों से जुड़े रंगारंग लोकनृत्य प्रस्तुत किए. इनमें पंजाबी, हरियाणवी, गुजराती गरबा, ओड़िया का कालाहांडी नृत्य, सिक्किम का नेपाली डांस समेत कई लोकनृत्य़ शामिल थे. समारोह देखने पहुंचे तालियां बजाकर उनका हौंसला बढ़ाया.

समारोह में रूरल कैटेगरी में संस्कार केंद्र सर्फाबाद को विजेता ट्रॉफी प्रदान की. जबकि दूसरे स्थान की ट्रॉफी संस्कार केंद्र गढ़ी चौखंडी की टीम को दी गई. तीसरे स्थान की ट्रॉफी कंपोजिट स्कूल निठारी के खाते में गई. अर्बन कैटेगरी में धर्म पब्लिक स्कूल, सेक्टर 22 चैंपियन बनने में कामयाब रहा. जबकि डीएवी पब्लिक स्कूल को रनर अप की ट्रॉफी प्रदान की गई. कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार शिखा खरे, अनुराधा शर्मा, अनु सिन्हा स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए. इस मौके पर सोसायटी के संयोजक प्रोफेसर मिर्जा बेग, संयुक्त सचिव संतोष शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विमलेश शर्मा, कंचन श्रीवास्तव, श्वेता त्यागी और लाइब्रेरियन अंकिता भी मौजूद रहे.